Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नवागत संभागायुक्त माल सिंह भयडिया MTH अस्पताल पहुंचे, अधीक्षक को लगाई फटकार; देखें VIDEO

इंदौर। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा दैनिक हॉस्पिटल MTH है, जो कि कुछ दिन पहले बच्चों की मौत के लिए सुर्खियों में आया था। गुरुवार सुबह संभागायुक्त का एमटीएच अस्पताल में दौरा था, जहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार देखकर संभागायुक्त चौक गढ़ और अधीक्षक को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि तुम बड़े निगेटिव हो, इन्हें तुरंत यहां से हटाएं। यह रवैया देखकर पूरा डॉक्टरों का स्टाफ जहां घबरा गया था, वहीं अधीक्षक अनुपमा दवे को फटकार लगाते हुए एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया।

जानें पूरा मामला

संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान एमटीएच अस्पताल में काफी कुछ कमियां देखीं। लेकिन, नवागत संभागायुक्त माल सिंह भयडिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। हालांकि, काम तो ठीक कर रहे हैं लेकिन यहां की मैनेजमेंट की व्यवस्था में कमी है। जिसको दुरुस्त करने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। दरअसल, निरीक्षण के बाद संभागायुक्त माल सिंह भयडिया ने एमटीएच अस्पताल में मरीजों के लिए प्रबंधन द्वारा व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की। संभागायुक्त माल सिंह ने मरीजों के लिए पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पीने के पानी सहित अस्पताल बेड की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और लापरवाह कर्मचारी-अधिकारियों को नोटिस जारी करने की बात कही।

अव्यवस्थाओं के बाद नोटिस जारी

वहीं, संभागायुक्त माल सिंह भयडिया ने बताया कि कुछ डॉक्टरों की ड्यूटी उनके असिस्टेंट कर रहे हैं और यहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। साथ ही एमटीएच अस्पताल की लैब में मरीजों के सैंपल समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। संभागायुक्त ने कहा कि, अस्पताल में ओपीडी देखने वाले डॉक्टर अपने प्राइवेट क्लीनिक भी देखते हैं, जिससे अस्पताल में अव्यवस्था हो रही है।

संभागायुक्त ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था होनी चाहिए, वो सुविधा भी इंदौर के सबसे बड़े प्रसूति अस्पताल में नहीं दी जा रही है। संभागायुक्त ने अस्पताल के सुधार करने और खामियों को दूर करने के लिए नोटिस देने की बात कही है। गौरतलब है कि, नवागत संभागायुक्त माल सिंह भयडिया ने 1 दिन पूर्व प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : REEL बनाने की हदें भूल रहे लोग, इंदौर में निगम के कचरा वाहन में बैठकर रील बनाने का वीडियो आया सामने; ड्राइवर ने रील बनाने वालों के खिलाफ थाने में दे दिया आवेदन

संबंधित खबरें...

Back to top button