जबलपुरमध्य प्रदेश

तिलवारा क्षेत्र में जमकर हुई फायरिंग, आराध्या ग्रुप में वर्चस्व को लेकर टकराव

रेत खनन को लेकर आपस में उलझे थे रेत कारोबारी, दोनों गुटों पर बलवा सहित 307 का मामला दर्ज

जबलपुर. तिलवारा थाना क्षेत्र का वन चौकी बैरियर बुधवार-गुरुवार को देर रात फायरिंग से गूंज उठा। रेत खनन का ठेका लेने वाली आराध्या ग्रुप के दो गुट करीब 10.30 बजे आपस में टकरा गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर बेसबॉल के डंडे और रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान जमकर फायरिंग भी की गई। हमले में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। एक तरफ से बलवा व हत्या के प्रयास और दूसरे की शिकायत पर फायरिंग व बलवा ओर जान से मारने की धमकी का प्रकरण तिलवारा पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

ये है विवाद का कारण

तिलवारा पुलिस ने बताया कि आराध्या ग्रुप के एक कारोबारी पार्टनर अधारताल निवासी शुभम, विशाल, दीपक, आशीष, गुड्डू और दूसरे कारोबारी पार्टनर सर्वेश, धर्मेन्द्र, छोटू, हरि, योगेन्द्र के बीच वन चौकी बैरियर के सामने खनन को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि जबलपुर गुट रेत खनन करवा रहा था, जबकि 30 सितंबर तक रेत खनन पर रोक रहती है। दूसरा गुट रेत खनन को रोकने पहुंचा था। इसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस ने बताया कि शुभम गुट पर फायरिंग, बलवा व धमकी देने का ओर सर्वेश गुट पर रॉड से जानलेवा हमला करने सहित बलवा का प्रकरण दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : माफिया के विरुद्ध जबलपुर में एक और बड़ी कार्रवाई

ऐसे हुई झगड़े की शुरुआत

झगड़े की शुरुआत शुभम गुट की ओर से की गई फायरिंग के बाद राजस्थान से जुड़े दूसरे गुट के सर्वेश आदि ने रॉड से शुभम के सिर पर हमला कर दिया। वहीं अन्य लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लगभग आधे घंटे तक जमकर बवाल मचा रहा। पुलिस को घायल अवस्था में शुभम मिला। वहीं सर्वेश गुट की एक बोलेरो क्रमांक एमपी टीम सीके 4259 भी क्षतिग्रस्त मिली।

ये भी पढ़ें : घेराबंदी कर पुलिस ने रोकी संदिग्ध कार, सीट के नीचे रखा बोरा देखा तो सामने आई ये सच्चाई

सुबह 6 बजे तक हुई धरपकड़

गुरुवार को सुबह 6 बजे तक बरगी व तिलवारा पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करती रही। पुलिस ने विशाल, दीपक व आशीष को छोड़कर दोनों पक्षों के अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शुभम का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है। मामले में अभी और आरोपियों को हिरासत में लिया जा सकता है।

रेत ठेके को लेकर एक ही ग्रुप के दो पक्षों में टकराव हो गया था। फायरिंग और लाठी-डंडों से बलवा किया गया है। अभी तक इस मामले में दोनों पक्षों से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राहुल सैयाम, टीआई, तिलवारा

संबंधित खबरें...

Back to top button