ताजा खबरराष्ट्रीय

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला को चुना विधायक दल का नेता, एलजी के सामने कल पेश करेंगे दावा

चार निर्दलियों के समर्थन से अकेले हासिल किया बहुमत का आकड़ा

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला को गुरुवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। नई सरकार के गठन के लिए 10 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक हुई। हालांकि, अब्दुल्ला के नाम पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के सभी सहयोगी दलों की सहमति पहले से ही थी। यह बैठक महज एक औपचारिकता के तहत रखी गई थी।

13 या 14 अक्टूबर को ले सकते हैं शपथ

इंडिया गठबंधन का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को LG मनोज सिन्हा से मुलाकात करेगा और सरकार गठन का दावा पेश करेगा। शपथ ग्रहण समारोह 13 या 14 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। राज्य की कोई भी डिप्टी सीएम नहीं होगा। इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की सहयोगी पार्टी कांग्रेस को डिप्टी स्पीकर का पद मिलने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है।

नेशनल कॉन्फेंस और कांग्रेस गठबंधन को मिला बहुमत

8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना हुई। इस विधानसभा चुनाव के परिणामों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिली, वहीं कांग्रेस को 6 सीटें प्राप्त हुई। सीपीएम को भी एक सीट मिली है, जो नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन कर रही है। बीजेपी ने जम्मू रीजन में 28 सीटें जीती हैं और मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी है, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को मात्र तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की है।

उमर अब्दुल्ला ने की बड़ी वापसी

भावी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए यह एक बड़ी राजनीतिक वापसी है। 2009 से 2015 तक वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे। इस बार के विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए दो विधानसभा सीटों गांदरबल और बडगाम को चुना। वह दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहे। हालांकि, कुछ ही महीने पहले लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें बड़ा झटका लगा था, जब वह बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख से उन्हें करारी शिकस्त मिली थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button