
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मिलावटी मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई है। पालदा औद्योगिक क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी और 10 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये माल अमानक स्तर का है। फिलहाल खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। भंवरकुआ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मसाले करते थे पॉलिश
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री मालिक खड़ी हल्दी और काली मिर्ची को पॉलिश कर उन्हें प्रदेश के अन्य राज्यों में भेजता था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

राजस्थान और महाराष्ट्र भेजे जा रहे थे मसाले
आरोपी मिलावटी मसालों को महाराष्ट्र और राजस्थान के कई शहरों में सप्लाई करता था। बता दें कि पिछले कई सालों से इसी तरह से सप्लाई कर लाखों रुपए का सामान बाजार में भी खपाया गया है। वहीं मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में आरोपी मिलावटी मसाले की सप्लाई करता था।

10 लाख का माल जब्त
पुलिस ने मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि भंवरकुआ क्षेत्र के पालदा स्थित फैक्ट्री मेसर्स श्री सुखलाल संस ट्रेडर्स फर्म में अमानक स्तर के मिलावटी और खुले हल्दी व काली मिर्च पैकिंग की जा रही है। सूचना के बाद खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी मसाले जब्त किए, जिसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
