भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में शिकायत थी। हॉस्पिटल में डॉक्टरों की विशेष टीम ने उनका चेकअप किया। जरूरी टेस्ट कराए जा रहे हैं। अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
पूर्व सीएम के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ रुटीन चेकअप कराने के लिए अस्पताल गए थे। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज हो रहा है। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की सलाह पर ही कमलनाथ का आगामी कार्यक्रम तय होगा।
6 सितंबर को बड़वानी दौरा, अधिकार यात्रा में शामिल होना है
फिलहाल, 6 सितंबर को उनका बड़वानी दौरा यथावत है। यहां आदिवासी अधिकार यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम है। वहां आदिवासियों को संबोधित करने के बाद भोपाल में उपचुनाव के सिलसिले में बैठक थी।
जून में भी तबीयत बिगड़ी थी
इससे पहले जून के महीने में कमलनाथ को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, तब उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वे वहां करीब 10 दिन बाद स्वस्थ होकर लौटे थे।