राष्ट्रीय

छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा : बारातियों से भरी कार गड्ढे में पलटी, 4 की मौत

बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट जाने से 4 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

गहरे गड्ढे में गिरी कार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 5 युवक सिहोरिया गांव से एक कार में सवार होकर एकमा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में जा रहे थे। इस दौरान कार करही चंवर के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पानी से भरे 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई।

हादसे में 4 की मौत, 1 घायल

बनियापुर के थाना प्रभारी किशोरी चौधरी ने बताया कि इस हादसे में 4 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवकों में सिहोरिया गांव निवासी देव नारायण सिंह के पुत्र अंकित कुमार एवं राजकुमार बाबा का भतीजा शामिल है। इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लड़कों की पहचान नहीं हो सकी। घटना में सिहोरिया गांव के धूमल कुमार घायल हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button