
मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,315 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस बीच 1,186 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 6.67% से ज्यादा हो गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25,523 हो गई है।
कहां कितने कोरोना मरीज मिले
• इंदौर में फिर से सबसे ज्यादा 1,343 नए संक्रमित मिले हैं।
• भोपाल में 986 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
• ग्वालियर में 593 लोग संक्रमित मिले है।
• जबलपुर में 316 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
छिंदवाड़ा में 19 साल के युवक की मौत
छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में कोविड केयर वार्ड में एडमिट सस्पेक्टेड पेशेंट की मौत हो गई। कोविड जैसे सिम्प्टम्स होने पर उसे कोविड केयर के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसका ऑक्सीजन लेवल कम था। 19 साल के नीलेश इनवाती को 13 जनवरी की रात अस्पताल लाया गया था। कोविड केयर प्रभारी डॉक्टर भूपेश जैन का कहना है कि मौत की वजह बैक्टीरियल निमोनिया है। सुबह मृतक की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आई।
संक्रमित मां ने दिया बच्ची को जन्म
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मां ने बेटी को जन्म दिया। राहत की बात ये है कि, बच्ची की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिवनगर निवासी महिला को 12 जनवरी की सुबह लेबर पेन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सर्दी-खांसी होने की वजह से उनकी कोरोना जांच कराई गई, जो पॉजिटिव आई।
प्रदेश में नई कोरोना गाइडलाइन जारी
मुख्यमंत्री शिवराज ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत क्लास 1 से 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। बड़े आयोजन, रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना पर सीएम की बैठक : MP में सभी स्कूल बंद, किसी भी समारोह में नहीं जुट सकेंगे 250 से ज्यादा लोग
प्राइवेट लैब संचालकों पर हो सकती है FIR
प्राइवेट लैब संचालकों को कोरोना जांच कराने आए व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड वेरिफाई करना होगा। इसमें नाम, नंबर और पता शामिल है। जांच के दौरान मोबाइल नंबर और पता गलत निकलने पर लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।