जबलपुरमध्य प्रदेश

Chhindwara : चलती कार में अचानक लगी आग, बच्चे सहित 5 लोग थे सवार; देखें Video

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में बच्‍चे सहित 5 लोग सवार थे। गनीमत रही कि आग लगते ही सभी तुरंत सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है।

वृंदावन लॉन से गुरैया जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, कार सवार परिवार वृंदावन लॉन में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर गुरैया लौट रहा था। तभी अचानक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई और बुरी तरह से जलने लगी। आग लगते ही कार चला रहा युवक अपने परिवार के साथ बाहर आ गया, जिससे उनकी जान बच पाई। नहीं तो यहां बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बता दें कि हादसे के वक्त कार में नंदन जैन, आभास जैन, अशोक जैन, ऐश्वर्या जैन और दो बच्चे बैठे हुए थे ।

धूं-धूं कर जली कार

कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कार जलकर खाक हो गई।

Chhindwara : चलती कार में अचानक लगी आग, बच्चे सहित 5 लोग थे सवार; देखें Video

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button