भोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : आटा मिल में लगी भीषण आग, बारदाना सहित लाखों का माल जलकर खाक

भोपाल। शहर की करोंद गल्ला मंडी स्थित एक आटा मिल में आज भीषण आग लग गई। आग लगने से मिल के गोदाम में रखा बारदाना, आटा, गेहूं समेत मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। वहीं आग बुझाने के लिए किए गए पानी के छिड़काव से गोदाम में रखा गेहूं भी गीला हो गया। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है।

आग में आटा, गेहूं-मशीन जले

करोंद मंडी में व्यापारी सतीश जैन की आटा फैक्टरी भी है। सुबह गार्ड महेंद्र परिहार ने गोदाम में से धुआं निकलते देखा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बोगदा पुल, फतेहगढ़ समेत आसपास के फायर स्टेशनों से 6 दमकल-टैंकर मौके पर पहुंचे। गोदाम के ऊपरी हिस्से में बारदान रखे होने के कारण आग भीषण हो गई। दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। गोदाम में रखीं मशीनें, बारदाना सहित अन्य सामान जल चुका था। फिलहाल, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

लाखों रुपए का नुकसान

गोदाम में आटा, गेहूं, समेत हजारों बारदान रखे थे, जो जलकर राख हो गए। आग में 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। आटा मिल में लगी भीषण आग का खतरा आसपास के गोदामों में भी था। आग ने आसपास स्थित अन्य गोदाम को अपनी चपेट में नहीं लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

सैंकड़ों क्विंटल गेहूं में भराया पानी

आटा मिल की गोदाम के बेसमेंट में सैंकड़ों क्विंटल अनाज रखा हुआ है। दमकलों ने जैसे ही आग बुझाना शुरू किया तो बेसमेंट में पानी भर गया। जिससे यहां रखा गेहूं गीला हो गया है। गोदाम के मालिक सतीश जैन ने बताया कि संभवत: आग शार्ट सर्किट से लगी है। गोदाम में अनाज के साथ ही बारदाना और मशीन भी रखीं हुईं थी।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज विदिशा के बाद पहुंचे सागर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, बोले- नुकसान की भरपाई सरकार करेगी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button