
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गोरमी थाना इलाके के पास तेज धमाके के साथ मकान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि, पति-पत्नी, दो महिलाएं झुलस गई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रवाना कर दिया गया। भिंड एसपी मनीष खत्री ने घटना की पुष्टि की।
मृतक बच्चों की हुई पहचान!
हादसे में मृतक बच्चों की पहचान कार्तिक (6) पिता अरविंद कडेरे, उसकी बहन भावना (7) और परी (4) पिता नंदू कडेरे के रूप में हुई है। अरविंद के पिता अखिलेश कडेरे (50) पुत्र रुस्तम, मां विमला (45), पत्नी मीरा कडेरे (30) और बहन पूजा कडेरे पत्नी नंदू कडेरे घायल हैं।
कैसे लगी आग ?
पुलिस को संदेह है कि भोजन पकाने के दौरान तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के रिसाव के कारण आग लगी है। पुलिस उप मंडल अधिकारी (एसडीओपी) राजेश राठौड़ ने बताया कि यह घटना गोरमी थाना क्षेत्र के दानेकपुरा गांव में हुई। उन्होंने बताया कि तीन बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई।
शादी वाले घर में विस्फोट
जानकारी के मुताबिक, जिस घर में यह हादसा हुआ वहां परिवार में छोटे बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत उड़ गई। फिलहाल, घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए एक फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और जांच के बाद सही कारण का पता चल पाएगा।
भिंड में मकान में तेज आवाज के साथ हुआ विस्फोट, हादसे में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत; पति-पत्नी, दो महिलाएं झुलसीं। देखें Video#Blast #PeoplesUpdate #MPNews #MPPolice pic.twitter.com/bUIrtTjr18
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 10, 2023