ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल : रसायन प्रयोगशाला में अमोनिया गैस टैंक में विस्फोट, 9 छात्र और शिक्षक हुए बीमार

बारासात। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के एक सरकारी स्कूल की रसायन प्रयोगशाला में अमोनिया गैस टैंक में विस्फोट के बाद मंगलवार को एक शिक्षक और 9 छात्र बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना हसनाबाद पुलिस थाना इलाके के टाकी एसएल कन्या उच्च विद्यालय में उस वक्त की है, जब 12वीं कक्षा के लिए रसायन का ‘प्रैक्टिकल’ चल रहा था। सांस के जरिए गैस के शरीर में प्रवेश कर जाने की वजह से छात्रों और शिक्षक को टाकी अस्पताल ले जाया गया।

आज की अन्य खबरें….

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां ED का छापा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल एवं अन्य के परिसरों पर मंगलवार को छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम स्थित परिसरों में की गई। कथित रूप से मुंजाल के एक नजदीकी व्यक्ति के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की शिकायत के आधार पर यह जांच की जा रही है। इस व्यक्ति के खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के आरोप हैं।

बता दें कि आयकर विभाग ने भी पिछले साल मार्च में कर चोरी की जांच के तहत मुंजाल और देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के परिसरों पर छापा मारा था। हीरो मोटोकॉर्प एक कैलेंडर वर्ष में इकाइयों की बिक्री के मामले में 2001 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी थी और लगातार 20 साल से शीर्ष स्थान पर काबिज है। कंपनी की मौजूदगी एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में है।

शिवपुरी में सिंध नदी में डूबने से एक युवक की मौत, सेल्फी लेते समय हुआ हादसा

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिकनिक मनाने गए एक युवक की सेल्फी लेते समय नदी में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि नरवर थाना क्षेत्र में स्थित सिंधु नदी के किनारे पिकनिक मनाने सुरेंद्र शाक्य (30) दोस्तों के साथ कल गया था। वे नदी के किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसलने से नदी में जा गिरा और डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर नदी से शव निकाला।

संबंधित खबरें...

Back to top button