
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। पहले चरण के चुनाव में कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा के बाद आज पहली बार बिजनौर में फिजिकल रैली होगी।
3 जिलों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बिजनौर में करीब 11.30 बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जो कि ‘हाइब्रिड’ तरह की होगी। इस रैली के जरिए पीएम मोदी तीन जिलों बिजनौर, मुरादाबाद एवं अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इन तीन जिलों में विधानसभा की 18 सीटें हैं।
बिजनौर जिले की आठ सीटों पर खिलेगा कमल!
इस रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभा रहे संगठन प्रभारी संजय भाटिया ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे। वहीं परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा बिजनौर जिले की 8 में से 6 सीटें 2017 में जीते थे इस बार हम आठों सीट पर कमल खिलाएंगे।
PM ने पहले की थी वर्चुअल रैली
पीएम मोदी ने रविवार को वर्चुअल तरीके से जन चौपाल को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों को सिर्फ यूपी को लूटने से मतलब होता था। पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि लोगों को रास्ते में रोककर लूट लिया जाता था। उस समय उत्तर प्रदेश में घरों और दुकानों पर दबंग कब्जा कर लेते थे। यूपी के लोगों ने तय कर लिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर राजनीति नहीं मिल सकती।
यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूल
- उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें हैं, यहां सात चरणों में मतदान होना है।
- 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान की शुरुआत होगी।
- पहले चरण में छपरौली, बड़ौत और बागपत में 10 फरवरी को चुनाव है।
- दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।
- तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा।
- चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा।
- पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा।
- छठे चरण में 03 मार्च को 57 सीटों पर मतदान होगा।
- सातवें चरण में 07 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा।
- यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।