ताजा खबरराष्ट्रीय

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में जनसैलाब, अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सपरिवार किया त्रिवेणी संगम में स्नान

प्रयागराज। महाकुंभ के अवसर पर मोक्ष की कामना के साथ पवित्र त्रिवेणी में स्नान की चाहत लिए तीर्थराज प्रयाग की ओर बढ़ी आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार के पूर्वानुमान को पीछे छोड़ते हुए प्रयागराज महाकुंभ में पिछले एक माह में करीब 52 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।

एक आस्था और संस्कृति में बंधे लोग : गडकरी

त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सनातन परंपराओं की भव्यता को नमन करते हुए कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति की एकता और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है। यह आयोजन हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। आस्था, अध्यात्म और सनातन परंपराओं के भव्य संगम महाकुंभ में उन्होंने कहा कि ”महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मूर्त रूप देने वाला अवसर है, जहां संपूर्ण देश के लोग एक आस्था और संस्कृति में बंधे होते हैं।”

संगम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लगाई डुबकी

महाकुंभ में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रद्धा और आस्था के साथ स्नान कर सनातन सभ्यता, संस्कृति और शाश्वत परंपराओं की जीवंतता का प्रतीक बताया। प्रधान ने रविवार को त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद कहा कि मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं में स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का सबसे बड़ा संगम है। उन्होंने कहा यह आयोजन केवल श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवन दर्शन को विश्व पटल पर स्थापित करने वाला अवसर है। महाकुंभ का हर क्षण सनातन परंपराओं की भव्यता को दर्शाता है, जो आने वाली पीढि़यों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा।

51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

अधिकृत सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे तक 59 लाख 55 हजार श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके थे, जिन्हें मिलाकर अब 51 करोड़ 47 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। सरकार ने इससे पहले 45 करोड़ लोगों के प्रयागराज आगमन का अनुमान जताया था। पुलिस बैरिकेडिंग के कारण श्रद्धालुओं का पैदल सफर लंबा हो रहा है।

महाकुंभ का सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण

सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की भीड़ का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि हर पाइंट पर नजर रखिए। भीड़ बढ़ते ही तुरंत वैकल्पिक इंतजाम कीजिएगा। श्रद्धालुओं का दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रात दिन देखी जा सकती है। रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सैकड़ों स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। वहीं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने हजारों बसों को तीर्थराज के लिए लगाया है। इसके बावजूद ट्रेन ठसाठस भरी आ और जा रहीं है। बसों में भी यात्री खड़े होकर सफर कर रहे हैं। प्रयागराज हवाई अड्डे पर रात दिन विमानों के लैंड और टेक ऑफ का सिलसिला बरकरार है। हजारों की संख्या में निजी वाहन प्रयागराज को जोड़ने वाले राजमार्ग पर जाम के हालात पैदा कर रहे हैं। बावजूद इसके श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ : 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत, ट्रेनें लेट होने से बढ़ी भीड़; महाकुंभ जाने के लिए इंतजार कर रहे थे लोग

संबंधित खबरें...

Back to top button