क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS 3rd ODI : चेन्नई में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला; जानें कब-कैसे देख सकेंगे मैंच की लाइव स्ट्रीमिंग

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने मुंबई में 5 विकेट से जीता था। वहीं, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था। यह मैच सीरीज डिसाइडर होगा, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

टीम इंडिया करना चाहेगी मजबूत वापसी

टीम इंडिया को दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मुकाबले में बल्लेबाज 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। वहीं गेंदबाजी में भी कोई भी बॉलर एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सका था। ऐसे में भारत इन दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा कर मजबूत वापसी करने और सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा।

इधर, दूसरी ओर कंगारू टीम के हौसले दूसरी जीत के बाद बुलंद है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में वह अपनी इस जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।

कब और कहां होगा तीसरा वनडे मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च यानी बुधवार को खेला जाएगा। तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा तीसरा वनडे मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर देखी जा सकती है।

तीसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम?

वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 12 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश के आसार बने रहेंगे। मैच 1 बजे से शुरू होना है तो उस वक्त से दो बजे तक 47 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। तीन बजे बारिश के आसार 51 प्रतिशत रहेंगे। इसके बाद बारिश की संभावना घटती जाती है। जिससे अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि, शाम होते-होते बारिश के चांस कम हो जाएंगे

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

खेल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button