राष्ट्रीय

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, यशपाल आर्य और संजीव आर्य ने जॉइन की कांग्रेस

नई दिल्ली। पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य ने फिर से कांग्रेस जॉइन कर ली है। दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में इस दौरान कांग्रेस के संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

कुछ महीनों से थे नाराज

कांग्रेस में शामिल होने से पहले यशपाल आर्य ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। यशपाल और उनके बेटे संजीव साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। भाजपा सरकार बनने के बाद यशपाल को तोहफा देते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। वहीं, अब दोनों नेताओ ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। खबरों के मुताबिक यशपाल आर्य कुछ महीनों से नाराज चल रहे थे। उस समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आर्य से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिशें की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button