भोपालमध्य प्रदेश

MP में बाघ को फांसी! जंगल में पेड़ पर लटका मिला टाइगर का शव, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। उत्तर वन मंडल के विक्रमपुर गांव के पास जंगल में एक बाघ का शव पेड़ से लटका मिला है। बाघ के गले में तार का फंदा लगा है और वह पेड़ से फंसा हुआ है। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वन विभाग को शिकार किए जाने की आशंका है।

बाघ को देखकर सब लोग आश्चर्यचकित हैं

पन्ना में जितने भी बाघों के शिकार हुए हैं उसने यह अलग तरीके से सामने घटना आई है। यह अपने आप में पहला और आश्चर्यजनक मामला है। पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचकर टाइगर की मौत की जांच कर रहे हैं। सभी लोग आश्चर्य है कि आखिर पेड़ में टाइगर कैसे पहुंचा और उसका पेड़ से फंदा कैसे लग गया।

क्लच वायर से पेड़ पर लटका मिला शव

सूत्रों का कहना है कि विक्रमपुर में नर्सरी के पास पेड़ पर क्लच वायर पर बाघ झूलता मिला है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि बाघ का कोई भी अंग-भंग नहीं हुआ है। बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीमें जांच कर रही हैं। ये शिकार है या दुर्घटना, इसका पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने आई टाइगर फैमिली, ऐसे बचाई जान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button