
इंदौर। विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख और वकील को इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी रोककर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा- तुम जिस तरह से मुस्लिम मामलों में इंटरफेयर कर उनकी जमानतों पर आपत्ति लगा रहे हो, उससे तुम्हारा भी हश्र उदयपुर के टेलर जैसा होगा। वकील ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोनू मंसूरी केस से जुड़ा है मामला
मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां विधि प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख एवं एडवोकेट अनिल नायडू को दो अज्ञात वाहन चालकों ने रोककर धमकी दी। अनिल ने बताया कि धमकी देने वालों ने कहा- तुम जिस तरह से सोनू मंसूरी की जमानत पर आपत्ति लगारहे हो, वह ठीक नहीं है। अगली बार यह किया तो उदयपुर जैसा हश्र तुम्हारा भी होगा।
#इंदौर में हिंदूवादी संगठन के वकील #अनिल_नायडू को सड़क पर रोककर #उदयपुर के टेलर जैसा हश्र करने की धमकी। कहा- मुस्लिमों की जमानत पर बहुत आपत्ति कर रहे हो। सोनू मंसूरी से जुड़ा मामला। #पुलिस ने दर्ज की #एफआईआर।@MPPoliceDeptt @Dial100_MP #PFI #SonuMansuri #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/58Vkjy5ljz
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 4, 2023
घर से ऑफिस जाते वक्त रोका
नायडू ने बताया कि सुबह 10 बजे के आसपास घर से ऑफिस के लिए निकला था। संजय सेतु के पास दो लोग मिले और मुझे रोक लिया। उन्होंने कहा कि तुम हिंदुओं की बहुत पैरवी करते हो। तुम्हारा हश्र वैसा ही कर देंगे जैसा उदयपुर में किया था। नायडू ने बताया कि 18 से 20 साल के दो युवक काली बाइक पर आए थे। युवकों ने कहा कि सोनू मंसूरी की जमानत के मामले में भी तुम बहुत अड़ंगा लगा रहे हो। नायडू के मुताबिक शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करके आरोपियों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। जांच अधिकारी रमेश चंद्र मोहरे ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। हम जांच कर रहे हैं।
कोर्ट में वीडियो बनाते पकड़ी गई थी सोनू
सोनू मंसूरी पिछले दिनों कोर्ट में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के मामले की सुनवाई के दौरान पकड़ी गई थी। वह वीडियो बनाने के साथ ही फोटो भी ले रही थी। वकीलों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उसका पीएफआई से लिंक खंगाला जा रहा है। सोनू के पास से 1.26 लाख रुपए मिले थे। पूछताछ में उसने बताया था कि वह नूरजहां नामक महिला के कहने पर वीडियो बना रही थी। फिलहाल नूरजहां फरार है। आज ही कोर्ट में सोनू की पेशी थी।
क्या है उदयपुर टेलर हत्याकांड
28 जून 2022 को बाइक सवार दो आरोपियों ने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल साहू की गला काटकर हत्या कर दी थी। आरोपी उनकी दुकान पर कपड़ा नपवाने के बहाने पहुंचे थे। आरोपियों ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर इस वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला था।