
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,335 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा बीते 195 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मोमले सामने आए थे। वहीं देश में अब एक्टिव केस की संख्या 25,587 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 5,335
एक्टिव केस : 25,587
कुल मामले : 4,47,33,719
कुल रिकवरी : 4,41,82,538
कुल मृत्यु : 5,30,916
कुल वैक्सीनेशन : 220.66 करोड़
क्या है रिकवरी रेट ?
देश में इस वक्त एक्टिव केस 0.06% हैं, जबकि अब तक कुल संक्रमितों में से 98.75 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.89% दर्ज की गई है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।
कोरोना से 13 लोगों की मौत
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गई। केरल में सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कर्नाटक, महाराष्ट्र में दो दो लोगों की जान गई है। 1 व्यक्ति ने पंजाब में दम तोड़ा है। पिछले 24 घंटे में 2,826 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
मई से रोजाना आ सकते हैं 20 हजार केस
IIT कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि, देश में जो कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वो सामान्य खांसी-जुकाम की तरह रहेगा। देश में कोरोना के केस बढ़ना नेचुरल इम्युनिटी कम होने के संकेत हैं। देश में आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं। हालांकि, कोरोना को अन्य सीजनल बीमारी की तरह नहीं देख सकते, क्योंकि पता नहीं कौन सा वैरिएंट कितना खतरनाक निकल आए।
भारत में क्यों बढ़ रहा संक्रमण
विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में कोरोना के नए मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं वैश्विक स्तर पर मामलों में लगभग 27 प्रतिशत की कमी आई है।
WHO के अनुसार, भारत में कोरोना के नए मामले में 437 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और इस वृद्धि के लिए नया ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है। यह वैरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 का रिकंबाइंड है। WHO ने 27 फरवरी से लेकर 26 मार्च 2023 तक के कोविड आंकड़ों के आधार पर यह टिप्पणी की है।