
हेमंत नागले, इंदौर। शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित एक मस्जिद में दो असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतल फेंकने की घटाना सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहें हैं कि दोनों ही असामाजिक तत्व एक काली कलर की गाड़ी से मस्जिद के सामने पहुंचते हैं। वहां से शराब की बोतल दरवाजे से अंदर फेककर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
#इंदौर : शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने #मस्जिद में फेंकी #शराब की बोतल, घटना #सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण किया दर्ज, देखें #VIDEO #Mosque #CCTV @MPPoliceDeptt @comindore@CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/SWdYlLfdiM
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2023
काली कलर की गाड़ी से आए थे बदमाश
थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार, ये घटना सोमवार तड़के सुबह 3:50 से 4:00 बजे के लगभग की है। जब काली कलर की गाड़ी से आए बदमाशों द्वारा शराब की 2 बोतल को मस्जिद के अंदर फेंका गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
फरियादी फैयाज कुरैशी की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस इलाके केस हिस्ट्री फुटेज व अन्य जानकारी उठा रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द वह आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।