
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया की सेवाओं पर नाराजगी जताई है। वॉर्नर को एक यात्रा के दौरान बिना पायलट के विमान में बैठना पड़ा, जिससे उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। इस पूरी घटना को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरलाइन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।
इसके बाद एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण उड़ानों में देरी हो रही है और कई विमान कंपनियों को उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ा है।
वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
वॉर्नर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हम बिना पायलट के प्लेन में बैठाए गए और घंटों तक इंतजार कराया गया। एयर इंडिया, जब आपको पता था कि उड़ान के लिए कोई पायलट उपलब्ध नहीं है, तो फिर यात्रियों को विमान में क्यों चढ़ाया गया?’ उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी और एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल खड़े किए।
एयर इंडिया ने दी सफाई
एयर इंडिया ने वॉर्नर की इस शिकायत का जवाब देते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जिसके चलते यह देरी हुई। एयर इंडिया ने लिखा, ‘डियर मिस्टर वॉर्नर, बेंगलुरु में चुनौतीपूर्ण मौसम के कारण सभी एयरलाइंस के मार्गों में बदलाव आया और देरी हुई। आपकी उड़ान का संचालन करने वाले चालक दल को किसी और असाइनमेंट पर भेजा दिया था, इसके कारण प्रस्थान में देरी हुई। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और हमारे साथ उड़ान भरने के लिए चुनने के लिए धन्यवाद।’
आईपीएल 2025 में वॉर्नर को नहीं मिला खरीदार
इस साल आईपीएल 2025 की नीलामी में डेविड वॉर्नर को कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे वह इस सीजन का हिस्सा नहीं बन सके। वॉर्नर, जो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, पिछले साल जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे। वॉर्नर आईपीएल इतिहास में विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ 6000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चार बल्लेबाजों में शामिल हैं।
वॉर्नर ने 83 इंटरनेशनल मैचों में लिया हिस्सा
वहीं बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 383 मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस बीच 474 पारियों में 18,995 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन दोहरा शतक, 49 शतक और 98 अर्धशतक दर्ज हैं।
2 Comments