
भोपाल। राजधानी में आबकारी विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। करीब 1.5 करोड़ रुपए की बीयर पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिया। बताया जा रहा कि अलग-अलग कंपनियों की करीब 1 लाख 8 हजार बोतलों पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट करवा दिया।
#भोपाल: #आबकारी_विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की बीयर पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिया। अलग-अलग कंपनियों की करीब 1 लाख 8 हजार बोतल #बीयर को नष्ट किया गया। देखें #वीडियो#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Dem4zCWmIy
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 17, 2022
9 हजार पेटियों की बोतलों पर चला बुलडोजर
जानकारी के मुताबिक, दरअसल इन बीयर बोतलों की एक्सपायरी डेट खत्म होने से सभी एक्स्पायर्ड हो चुकी थी। बावजूद इसके इनको गोदाम में रखे हुई थे। एक्सपायरी डेट खत्म होने वाली बीयर पीने के बाद स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालती है। इसके चलते आबकारी विभाग ने शनिवार को 9 हजार पेटियों के कुल 1 लाख 8 हजार बीयर बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया।
अब्बास नगर के गोदाम में मिली एक्सपायरी डेट की बीयर
बाता दें कि नष्ट की गई बीयर भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम में 9 हजार पेटियां एक्सपायरी डेट की बीयर रखी हुई थी। इनमें एक पेटी में 12 बॉटल बियर होती है। 6 महीने से ज्यादा स्टॉक रहने के बाद बीयर खराब हो जाती है। लिहाजा भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम के बगल स्थित खाली जगह पर ही एक्सपायरी डेट के होने के कारण डेढ़ करोड़ की एक लाख 8 हजार बोतल बीयर पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट करवा दिया गया।
ये भी पढ़ें: क्या ये चीता ही है… आवाज सुन लोग बोले- ये तो बिल्ली जैसे म्याऊं बोलता है, VIDEO में सुनें आवाज