
कांचीपुरम। तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में बुधवार को पटाखों के एक गोदाम में आग लगने के बाद धमाका हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौतो हो गई, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, धमाका जिले के कुरुविमलाई गांव में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई सड़क दुर्घटना में घायल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के छोटे भाई नरेंद्र बिरला एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात वे कोटा से दिल्ली के लिए निकले थे। उसी दौरान उनकी कार जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पलवल गांव के पास पलट गई। स्पीकर ओम बिरला के कैंप कार्यालय के अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, ऐसा लगता है कि दुर्घटना के वक्त कार ड्राइवर को झपकी आ गई थी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कार कैसे पलटी।
ED के मनी लॉन्ड्रिग केस में मनीष सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी
नई दिल्ली। आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ा दी गई है। 5 दिन की ED की रिमांड खत्म होने के बाद सिसोदिया को बुधवार (22 मार्च) को दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें 5 अप्रैल तक ED की कस्टडी में भेज दिया। सिसोदिया को ED ने 9 मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। CBI और ED दोनों ही शराब नीति केस की जांच कर रही हैं।
Excise policy case | Delhi's Rouse Avenue Court sent Manish Sisodia to Judicial Custody till April 5, 2023. pic.twitter.com/c3ONE9frhs
— ANI (@ANI) March 22, 2023
बिल्किस बानो मामले की सुनवाई के लिए होगा स्पेशल बेंच का गठन
नई दिल्ली। बिल्किस बानो केस में 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नई बेंच बनाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए 11 दोषियों को 15 अगस्त 2022 को गुजरात की 1992 की रेमिशन पॉलिसी के तहत रिहा कर दिया गया था। गौरतलब है कि 2002 के गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो से रेप और उसके परिवार के लोगों की हत्या के दोषियों को 2008 में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
RBI के आदेश पर 31 मार्च तक खुले रहेंगे सभी बैंक
नई दिल्ली। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 इस महीने की 31 तारीख को खत्म हो जाएगा। एनुअल क्लोजिंग को ध्यान में रखते हुए RBI ने बैंकों को अपनी शाखाएं 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया है। इसके मुताबिक रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे। RBI ने बैंकों से कहा है कि इस महीने के सरकार से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस 31 मार्च तक सेटल हो जाने चाहिए। सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट के ट्रांजैक्शंस की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च को 1 अप्रैल को दोपहर तक ओपन रखे जाएंगे।
आतंकी हमले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के ब्रिगेडियर की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एक हाई रैंकिंग ऑफिसर की मंगलवार को आतंकी हमले में मौत हो गई। जब उनका काफिला अफगानिस्तान से लौट रहा था। उसी दौरान साउथ वजीरिस्तान में कुछ आतंकियों ने ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी की गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले में उसका ड्राइवर भी मारा गया। इसके ब्रिगेडियर मुस्तफा की टीम के 7 लोग भी घायल हो गए।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान-भारत में आया भूकंप,पाक में 9 लोगों की मौत
भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 रही। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। इसके झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए। पाकिस्तान में इससे 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि अफगानिस्तान में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हुई है। वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भारत से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।