
अनुश्री मेहता की फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ एक कॉमेडी स्पाई फिल्म है। राधिका आप्टे हाउस वाइफ के किरदार में हैं जो सीक्रेट अंडर कवर एजेंट भी हैं। फिल्म के ट्रेलर में राधिका साड़ी पहने, सफाई करते हुए भी ऑन मिशन हैं और एक्शन सीन करते हुए दिख रही हैं। अनुश्री मेहता ने कहा कि अब लीडिंग एक्ट्रेस भी ऑन-स्क्रीन एक्शन सीन करने में नहीं हिचकिचा रही हैं। काफी देर से ही सही, लेकिन आखिरकार हम ये समझ चुके हैं की फीमेल एक्ट्रेस भी एक्शन सीन करने के काबिल हैं।