
Mike Tyson VS Jake Paul Boxing Match : नेटफ्लिक्स यूजर्स को तब निराशा हाथ लगी, जब माइक टायसन और जेक पॉल का बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग मैच होना था। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अचानक भारत, अमेरिका और कई अन्य देशों में डाउन हो गया। यह समस्या माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई। आउटेज के कारण हजारों यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग और ऐप तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने लाइव मैच के दौरान हो रहे बफरिंग को लेकर भी शिकायत की।
डाउनडिटेक्टर ने दर्ज की हजारों शिकायतें
आउटेज का पता लगाने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने 14,000 से अधिक शिकायतें दर्ज कीं। हालांकि, यह समस्या धीरे-धीरे घटकर 5,100 रिपोर्ट्स तक आ गई। बताया गया कि 86% यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्या का सामना किया, जबकि 10% को सर्वर कनेक्शन और 4% को लॉगिन से जुड़ी शिकायतें थीं।
भारत में आउटेज का असर
भारत में यह समस्या रात 9:30 बजे सबसे ज्यादा देखी गई। इस दौरान 1,200 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की। इनमें से 84% समस्याएं वीडियो स्ट्रीमिंग से जुड़ी थीं, 10% को ऐप के संचालन में दिक्कत हुई और 8% यूजर्स ने वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी जताई।
पॉल ने अपने नाम किया मुकाबला
दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे। इस दौरान वो भावुक नजर आए। उनका मुकाबला टेक्सास के AT&T स्टेडियम में हुआ। टायसन 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से भिड़े। जैक ने यह मुकाबला 78-74 से अपने नाम किया।
बड़ा इवेंट, बड़ा ट्रैफिक
माइक टायसन और जेक पॉल के मैच को नेटफ्लिक्स पर 6.5 करोड़ लोगों ने देखा। प्रमोटर मोस्ट वैल्यूएबल प्रमोशन के मुताबिक, यह स्ट्रीमिंग 6 करोड़ घरों तक पहुंची। यह संख्या क्रिसमस पर हुए एनएफएल मैच के ट्रैफिक से भी दोगुनी है। नेटफ्लिक्स ने इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि बताया है।
नेटफ्लिक्स ने साधी चुप्पी
नेटफ्लिक्स की ओर से इस आउटेज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में यूजर्स के एक साथ लॉगइन करने से प्लेटफॉर्म पर भारी दबाव पड़ा, जिससे यह समस्या पैदा हुई।
नेटिजन ने दिया इजीनियर्स को दोष
एक रेडिट यूजर ने लिखा, “नेटफ्लिक्स के इंजीनियर्स पांच लाख डॉलर से भी ज्यादा कमाते हैं, लेकिन माइक टायसन फाइट का लाइव स्ट्रीम भी सही से नहीं चला सकते। मैं माइक टायसन की फाइट देख रहा था और यह बार-बार बफर कर रहा था। यह मेरे इंटरनेट की समस्या नहीं है। मैं 900mbps वाले फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करता हूं। मैं अकेला नहीं हूं जिसने मैच के दौरान इस समस्या का सामना किया, बल्कि X पर कई लोग यही शिकायत कर रहे हैं। एक ऐसी कंपनी, जिसकी कमाई अरबों डॉलर में है और जहां इंजीनियर्स इतनी मोटी कमाई करते हैं, वे अब तक एक सही लाइव स्ट्रीम भी नहीं चला सकते? नेटफ्लिक्स, कुछ तो सुधार करो।”
ये भी पढे़ं- यह Bluesky क्या बला है… जिसके लिए X को छोड़ रहे लाखों यूजर, टेंशन में मस्क