जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : सांसद खेल महोत्सव का आगाज, मशाल लेकर 19 किमी दौड़े धावक; देखें VIDEO

जबलपुर। युवाओं में खेलों के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए 12 जनवरी से प्रारंभ हो रहे सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। इसी को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे रानी दुर्गावती समाधि नरई नाला से मशाल संकल्प यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों धावकों ने भाग लिया। धावक अपने हाथ में मशाल लेकर दौड़े। 19 किलोमीटर की इस यात्रा को सभी धावक समाधि स्थल से दौड़कर भंवरताल उद्यान में पहुंचकर पूरी है।

जनजागरण के लिए हुई मैराथन दौड़

स्थानीय लोगों में खेल को लेकर जागरुकता पैदा हो इसलिए मैराथन दौड़ करवाई गई। इसे देखते ही लोगों में इस बात का उत्साह था कि आखिर ये दौड़ कब और क्यों हो रही है। फिलहाल, जिम्मेदारों का ऐसा मानना हैं कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में अवरनेयस आती है।

इन मार्गों से होकर निकली यात्रा

धावकों की दौड़ रानी दुर्गावती समाधि से शुरू होकर सालीवाड़ा तिराहा, गौर तिराहा, एकता मार्केट, तिलहरी, पेंटीनाका, सदर, शिवाजी ग्राउंड, नागरथ चौराहा, रसल चौक होते हुए भंवरताल पार्क में जाकर समाप्त हुई। समाधि से लेकर भंवरताल पार्क तक 19 किलोमीटर का रास्ता है।

12 से 23 जनवरी तक चलेगा खेल महोत्सव

सांसद खेल महोत्सव 12 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो कि 23 जनवरी तक चलेगा। इसमें खास बात ये हैं कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है। वहीं खेल समापन वाले दिन सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। इन दोनों दिन ही महान व्यक्तियों की जयंती पर खेल आगाज होगा।

(जबलपुर से मुकेश झा की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button