
जबलपुर। युवाओं में खेलों के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए 12 जनवरी से प्रारंभ हो रहे सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। इसी को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे रानी दुर्गावती समाधि नरई नाला से मशाल संकल्प यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों धावकों ने भाग लिया। धावक अपने हाथ में मशाल लेकर दौड़े। 19 किलोमीटर की इस यात्रा को सभी धावक समाधि स्थल से दौड़कर भंवरताल उद्यान में पहुंचकर पूरी है।
जनजागरण के लिए हुई मैराथन दौड़
स्थानीय लोगों में खेल को लेकर जागरुकता पैदा हो इसलिए मैराथन दौड़ करवाई गई। इसे देखते ही लोगों में इस बात का उत्साह था कि आखिर ये दौड़ कब और क्यों हो रही है। फिलहाल, जिम्मेदारों का ऐसा मानना हैं कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में अवरनेयस आती है।
इन मार्गों से होकर निकली यात्रा
धावकों की दौड़ रानी दुर्गावती समाधि से शुरू होकर सालीवाड़ा तिराहा, गौर तिराहा, एकता मार्केट, तिलहरी, पेंटीनाका, सदर, शिवाजी ग्राउंड, नागरथ चौराहा, रसल चौक होते हुए भंवरताल पार्क में जाकर समाप्त हुई। समाधि से लेकर भंवरताल पार्क तक 19 किलोमीटर का रास्ता है।
#जबलपुर : #सांसद_खेल_महोत्सव का हुआ आगाज, धावकों ने पूरी की 19 किलोमीटर की यात्रा@MPRakeshSingh #खेलो_जबलपुर @MP_DSYW@dsywmpofficial @IndiaSports #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jxRZUzl6YX
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 7, 2023
12 से 23 जनवरी तक चलेगा खेल महोत्सव
सांसद खेल महोत्सव 12 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो कि 23 जनवरी तक चलेगा। इसमें खास बात ये हैं कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है। वहीं खेल समापन वाले दिन सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। इन दोनों दिन ही महान व्यक्तियों की जयंती पर खेल आगाज होगा।
(जबलपुर से मुकेश झा की रिपोर्ट)