
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) का दौरा रद्द करना पड़ा, क्योंकि उन्हें ले जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी आ गई। सीएम शिवराज सम्राट विक्रमादित्य उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद जा रहे थे। अब वह इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे।
सीएम स्टेट हैंगर से वापस लौटे
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ स्टेट हैंगर पहुंचे और वीआईपी क्षेत्र में विमान में सवार होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि विमान में खराबी को ठीक नहीं किया जा सका है। कुछ देर इंतजार के बाद वह वापस घर लौट आए। सूत्रों ने बताया कि सम्राट विक्रमादित्य उत्सव में शामिल होने हैदराबाद जा रहे सीएम शिवराज को अपना यात्रा कार्यक्रम रद्द करना पड़ा और अब वह इस कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करेंगे।
हैदाराबाद में सम्राट विक्रमादित्य उत्सव
दरअसल, हैदाराबाद में सम्राट विक्रमादित्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन था। सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम वहां पहले से तय था। उन्होंने जाने की पूरी तैयारी कर ली थी। ऐन वक्त पर फ्लाइट में खराबी आ गई। इसके बाद दौरा रद्द करना पड़ा है। इससे पूर्व भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर में खराबी आ चुकी है। सीएम अभी किराए के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘मामाजी’ इंस्टाग्राम लाइव : सीएम शिवराज बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश हमारा लक्ष्य
सीएम ने किया इंस्टाग्राम लाइव
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान हैदराबाद दौरे से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। उन्होंने भांजे-भांजियों से संवाद किया था। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी में जाकर पौधारोपण किया था। पौधरोपण के बाद उन्होंने मीडिया से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है।