
मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने इंदौर-भोपाल और उज्जैन से होकर जाने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है। रेलवे ने इन ट्रेनों से संबंधित सभी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है।
ये भी पढ़ें: MP में राम नवमी पर हादसा : यहां हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, करंट की चपेट में आने से 6 लोग झुलसे
यात्री रेलवे की वेबसाइट ले सकते हैं डिटेल
मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने इस ट्रेनों के चलने के समय, ठहराव और संरचना से संबंधित सभी जानकारी अपनी वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर अपलोड की है। यात्री वेबसाइट से इसकी पूरी डिटेल ले सकते हैं।
ये ट्रेनें का होगा संचालन
- ट्रेन नंबर 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से और ट्रेन नंबर 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 15 अप्रैल से अगली आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 8 सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल और ट्रेन नंबर 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशन ट्रेन 15 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह अनारक्षित ट्रेन है।
- ट्रेन नंबर 09559 डॉ. अम्बेडकर नगर-इंदौर डेमू स्पेशल और ट्रेन नंबर 09560 इंदौर-डॉ.अम्बेडकर नंगर डेमू स्पेशन 14 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।