
कराकस। वेनेजुएला हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। राजधानी कराकस के पास बुधवार शाम 17 गाड़ियां आपस में टकराई, इसके बाद कई वाहनों में आग लग गई। इस दौरान 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। अधिकारियों ने गुरुवार को हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को निकालने का सिलसिला जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेज रफ्तार ट्रक के गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास में खड़ी गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वेनेजुएला हाईवे पर हादसा
वेनेजुएला की राजधानी कराकस को तटीय शहर गुआरेनास से जोड़ने वाले हाईवे पर हुई कई सड़क दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई। जोखिम प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के उप मंत्री कार्लोस पेरेज अम्पुएडा ने एक्स पर कहा, राजमार्ग पर 17 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई और उनमें आग लग गई।
यह घटना पिछली दुर्घटना के कारण वहां मौजूद वाहनों के साथ एक लॉरी की टक्कर के कारण हुई। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि नागरिक सुरक्षा कर्मी, अग्निशमन कर्मी, पुलिस और आपातकालीन सेवाएं आग बुझाने और घायलों की देखभाल के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- अमेरिका : ट्रेनिंग के समय फाइटर वाहन पलटा, नौसेना के एक जवान की मौत; 14 घायल