
मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन हादसे के नाम रहा। मुरैना जिले के नूराबाद क्षेत्र में नेशनल हाईवे – 3 पर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर से युवक का चेहरा पूरी तरह से गायब हो गया।
बाइक से जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक मलखान गोस्वामी (35) गांव तिहराना मौजा का रहने वाला था। वह अपने गांव से बाइक पर बानमोर जा रहा था। इस दौरान नूराबाद के हाईवे पर पहुंचा ही था कि सामने से आते एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारकर वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का चेहरा पूरी तरह से गायब हो गया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस मामले में नूराबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। साथ ही मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस छौंदा बैरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन का पता चल सके।
ये भी पढ़ें: सतना में दर्दनाक हादसा : एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत, 7 घायल; दर्शन करने जा रहे थे मंदिर