इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन : स्टील ग्लास में रखकर जलाया पटाखा, फटकर बच्चे की गर्दन में घुसा टुकड़ा; मौत

बच्चे की एक गलती से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। उज्जैन के कहारवाड़ी मोहल्ला में रहने वाले 10 साल के बच्चे ने रस्सी बम जलाकर उस पर स्टील का गिलास रख दिया। बम फटने से गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा बच्चे की गर्दन में लग गया, इससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार को हुई इस दुर्घटना के बारे में शुक्रवार को जानकारी लगी।

मां ने बम फोड़ने से रोका था

जानकारी के मुताबिक, शहर के 24 खंभा मार्ग पर कहारवाड़ी मोहल्ला निवासी अशोक कहार का बेटा ऋतिक (10) दिवाली के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बच्चों के साथ घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था। इस बीच उसने मां से स्टील का गिलास मांगा था, जिसे वह रस्सी बम जलाकर उसके ऊपर रखने वाला था, लेकिन उसकी मां ने ऐसा करने से मना कर दिया और उसे गिलास देने से इंकार कर दिया।

पड़ोसी से गिलास लेकर फोड़ा बम

ऋतिक ने पड़ोसी से गिलास लिया और जलते हुए रस्सी बम के ऊपर रख दिया था। बम फटने से गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा ऋतिक के गले में फंस गया, जिससे वो बेसुध हो गया। मां दौड़कर बाहर आई। पड़ोसियों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

चौथी का छात्र था ऋतिक

इसके बाद उसे परिवार के लोग दो अलग-अलग निजी अस्पताल ले गए थे, जहां भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की जानकारी महाकाल पुलिस को नहीं लगी। इस पर पुलिस ने मर्ग तक कायम नहीं किया है। स्वजन ने बताया कि ऋतिक चौथी कक्षा में पढ़ता था। बच्चे के पिता शिप्रा नदी पर काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: भाई ने टिफिन में रखकर पटाखा जलाया, वीडियो बना रही बहन के पेट में घुसा स्टील का टुकड़ा; मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button