इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे उज्जैन, गारमेंट्स फैक्ट्री का करेंगे शुभारंभ; पार्टी के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे हैं। स्थानीय हेलीपैड पर भाजपा नेता, प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। सीएम यहां गारमेंट्स फैक्ट्री का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर देर शाम को भोपाल लौटेंगे।

सीएम ने लोगों से मिलकर शिकायतें सुनी

सीएम शिवराज ने लोगों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनी और समस्याओं के ज्ञापन लेने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री नागझिरी स्थित रेडीमेड गारमेंट्स फैक्ट्री शुभारंभ करेंगे।

महिलाओं को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार शाम को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि नागझिरी स्थित बंद पड़े सोयाबीन प्लांट में बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल कंपनी द्वारा रेडीमेड गारमेंट्स की नई यूनिट स्थापित की गई है। इसमें कंपनी द्वारा 80 करोड़ रुपए निवेश किए गए हैं। जिसमें स्थानीय लोगों को और खासकर महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button