भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : मैनिट में 75% अटेंडेंस के आदेश का विरोध, स्टूडेंट्स ने किया हंगामा; देखें VIDEO

भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) परिसर में आज बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को भी 1500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए। बुधवार सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक जारी रहा। ये प्रदर्शन 75 फीसदी अटेंडेंस के विरोध में किया जा रहा है।

अटेंडेंस के आदेश को वापस लेने की मांग

दरअसल, मैनिट प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य का आदेश जारी किया है। इस आदेश पर विद्यार्थियों का कहना है कि अलग-अलग एक्टिविटी के कारण स्टूडेंट्स की उपस्थिति 75 फीसदी से कम है। उनका कहना है कि फाइनल ईयर में सभी विद्यार्थियों का ध्यान प्लेसमेंट पर होता है। कई बार इंटरव्यू क्लासेस के समय होता है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए 75 फीसदी क्लास में अटेंडेंस रखना संभव नहीं हो पाता है।

इसके अलावा, नवंबर में कैट का, जनवरी में यूपीएससी की, फरवरी में गेट का आदि का एग्जाम होगा। बड़ी संख्या में फाइनल ईयर विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठते हैं। ये परीक्षाएं आसान नहीं होती। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी समय चाहिए होता है, इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि कॉलेज प्रबंधन सहयोग करें और 75 फीसदी अटेंडेंस के इस आदेश को वापस ले।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- जल्द आनंद शर्मा ‘आनंद’ का मार्ग चुनेंगे; कमलनाथ को लेकर कही ये बात

प्रशासन व कुलपति झुकने को तैयार नहीं

छात्रों का कहना है कि अगर उन्हें कम अटेंडेंस की वजह से परीक्षा देने से रोका गया, तो उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इसके साथ ही प्लेसमेंट में मिली नौकरी भी चली जाएगी। छात्रों के इस धरना-प्रदर्शन पर कॉलेज प्रशासन अभी तक मौन है। उसने अपनी तरफ से कोई भी आश्वासन नहीं दिया है। इसे देख ऐसा ही लगता है कि प्रशासन व कुलपति हर बार की तरह इस बार भी झुकने को तैयार नहीं हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button