
इन दिनों हार्ट अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया है। जहां सोमवार सुबह एक युवक की दूध बांटते-बांटते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि द्वारकाधीश कॉलोनी में रहने वाले नीरज पुरोहित रोज की तरह सुबह दूध बांटने निकले थे। जैसी ही वह नीलकंठ कॉलोनी में वह पहुंचे तभी उनके सीने में तेज दर्द उठा। वह कुछ समझ नहीं पाए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
स्थानीय लोगों ने फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, नीरज नीलकंठ कॉलोनी में सुबह पहुंचे थे। तभी उनको सीने में दर्द उठा और जिसके बाद उनका बाइक से बैलेंस भी बिगड़ गया। नीरज बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान आसपास के लोगों को लगा कि सड़क हादसा हुआ है। जिसके बाद नीरज को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। नीरज की उम्र 40 साल थी। उनके दोस्तों ने बताया कि नीरज काफी फिट थे और उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थी।
ये भी पढ़ें- Jabalpur News : चलती मेट्रो बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत; कई वाहनों को मारी टक्कर
दूल्हे को वरमाला पहनाते ही दुल्हन की हुई मौत
यूपी के लखनऊ में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब स्टेज पर आई दुल्हन की दूल्हे को वरमाला पहनाने के बाद मौत हो गई। दरअसल, मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव शादी के दौरान दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहनाने स्टेज पर पहुंची थी। जिसके बाद दूल्हे को जयमाला पहनाते ही वो अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। डॉक्टर के मुताबिक, दुल्हन की मौत हार्ट अटैक से हुई।
ये भी पढ़ें- डोली से पहले उठी अर्थी: दूल्हे को वरमाला पहनाते ही दुल्हन की हुई मौत, जानें वजह
मामला मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव का है। यहां रहने वाले राजपाल की बेटी शिवांगी की बुद्धेश्वर के रहने वाले विवेक संग 2 दिसंबर को शादी थी। दूल्हा और दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर खड़े थे। शिवांगी ने जैसे ही विवेक को वरमाला पहनाई वैसे ही वो चक्कर खाकर गिर गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर के. मुरलीधरन का हार्ट अटैक से निधन, कमल हासन ने दी श्रद्धांजलि