
स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के उनके पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा है। शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले के दौरान स्लो ओवर-रेट बनाए रखने के कारण बीसीसीआई (BCCI) ने उन पर 12 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है।
मुंबई इंडियंस की हार और स्लो ओवर-रेट का असर
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुंबई की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही थी, लेकिन निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी। इस वजह से टीम को अंतिम ओवर में 30 यार्ड सर्कल के अंदर एक अतिरिक्त फील्डर रखना पड़ा, जो टीम की रणनीति को प्रभावित कर सकता था।
हार्दिक पर क्यों लगा जुर्माना ?
BCCI ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, ”मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के नौवें मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।”
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया, ”यह आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों से संबंधित नियम 2.2 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।”
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स की हार
मुंबई इंडियन्स को इस मैच में गुजरात टाइटन्स से 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद की काली मिट्टी वाली पिच पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। मुंबई इंडियन्स के लिए लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ और टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन ही बना सकी।
गुजरात टाइटन्स के लिए यह इस सत्र की पहली जीत थी, जबकि मुंबई इंडियन्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद मुंबई इंडियन्स का अब तक अंक तालिका में खाता नहीं खुला है।
हार्दिक पर पहले भी लग चुका है बैन
यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पंड्या को स्लो ओवर-रेट के लिए सजा मिली हो। पिछले सीजन (IPL 2024) में तीन बार स्लो ओवर-रेट बनाए रखने के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया था। 30 मई 2024 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीसरी बार स्लो ओवर-रेट के लिए BCCI ने पंड्या पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था और एक मैच का बैन भी लगाया था।
IPL 2025 में स्लो ओवर-रेट के नए नियम
इस सीजन से बीसीसीआई ने स्लो ओवर-रेट के नियमों में बदलाव किया है। IPL 2025 में अब कप्तानों को मैच से बैन नहीं किया जाएगा, बल्कि उनके खाते में डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे, जो अगले तीन साल तक रहेंगे।
- लेवल 1 अपराध: मैच फीस का 25 से 75 प्रतिशत जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे।
- लेवल 2 अपराध: सीधे 4 डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे।
- 4 डिमेरिट पॉइंट जमा होने पर: मैच रेफरी कप्तान की 100% मैच फीस काट सकता है या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट दे सकता है।