
शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 16 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि शाओमी ने अभी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लेकिन लोगों को उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
Xiaomi 16 में है ये बड़ा अपग्रेड
हाल ही में फोन की बैटरी को लेकर जो लीक्स सामने आए हैं, उनके अनुसार इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो Xiaomi 15 के मुकाबले ये काफी बड़ा अपग्रेड होगा। पहले आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इसमें बड़ी स्क्रीन होगी, जिससे बड़ी बैटरी लगाने की भी जगह मिल सकती है। वहीं, Xiaomi 16 Pro में भी 6,100mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है।
जानें शाओमी 15 के फ्रीचर्स के बारे में
ये शाओमी का एक नया स्मार्टफोन हैं जो अपने शानदार और एडवांस फीचर्स के लोगों में लोकप्रिय हैं। फोन में स्नैपड्रैग 8 ऐलीट प्रोसेसर दिया गया है, इसमें 6.36 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी के लिए शानदार है। रियर साइड पर 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं।फोन Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1200×2670 पिक्सल है, जो स्क्रीन को बहुत शार्प बनाता है।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी : मगरमच्छ घुसने से बस्ती में मचा हडकंप, युवाओं ने स्कूटी पर लादकर घुमाया, फिर तालाब मे छोड़ा
One Comment