इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : जैन मंदिर तोड़े जाने का विरोध, सकल जैन समाज हुआ लामबंद, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

उज्जैन। नयापुरा क्षेत्र में स्थित जैन समाज के प्राचीन मंदिरों को तोड़े जाने से संपूर्ण जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। लिहाजा नाराज समाज जनों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी देते हुए अपने घरों के आगे पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।

केडी गेट से इमली तिराहे तक हो रहा सड़क चौड़ीकरण

बता दें कि नगर निगम द्वारा केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण कराया जा रहा है। जिसकी जद में जैन समाज के 4 प्राचीन मंदिर भी आ रहे हैं, जिन्हें तोड़े जाने के नोटिस नगर निगम द्वारा दिए गए हैं। इस कार्रवाई का जैन समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते संपूर्ण सकल जैन समाज लामबंद हो गया है।

मंदिर से लेकर घरों के बाहर लगे पोस्टर।

परिवारों ने अपने घरों पर चस्पा किए पोस्टर

नाराज समाज जनों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मंदिर तोड़ने वालों को वोट नहीं दिए जाएंगे। वहीं ऐसे पोस्टर यहां रहने वाले परिवारों ने अपने घरों पर चस्पा कर दिए हैं। जैन समाज के नवीन काकरिया का कहना था कि किसी भी कीमत में मंदिर तोड़ने नहीं दिए जाएंगे।

महापौर ने जैन समाज से की सहयोग की अपील

इधर, महापौर मुकेश टटवाल टवाल ने जैन समाज से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि समाज जनों के साथ बैठकर बीच का कोई रास्ता निकाला जाएगा।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने का मामला : ढोल-नगाड़ों के साथ आरोपियों का मकान तोड़ने पहुंची पुलिस, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button