भोपालमध्य प्रदेश

यूक्रेन के खारकीव में फंसी MP की बेटियां, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बात कर दिया ये आश्वासन

यूक्रेन के खारकीव में मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की बेटियां शशि शर्मा और शिवानी सिंह फंसी हुई हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात की। उन्होंने दोनों बच्चियों से उनका हाल जाना।

नरोत्तम मिश्रा ने दिलाया भरोसा

दोनों बेटियों ने मंत्री डॉ. मिश्रा से बात की और यूक्रेन के हालात के बारे में जानकारी दी और खुद को असुरक्षित बताया। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने दोनों बच्चियों को वापस भारत लाने के लिए विश्वास दिलाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति के संपर्क में हैं।

खारकीव में फंसी रायसेन जिले की बेटियों से गृह मंत्री ने की बात

दोनों बेटियां पूरी तरह सुरक्षित

गृह मंत्री ने बताया कि दोनों बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि उनको वापस लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

विदेश मंत्रालय के संपर्क में है गृह विभाग

गृह मंत्री ने बताया कि यूक्रेन में फंसे प्रदेश के स्टूडेंट्स की सुरक्षित वापसी को लेकर गृह विभाग विदेश मंत्रालय के सतत संपर्क में है। ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक प्रदेश के 19 स्टूडेंट्स वापस आ चुके हैं व 7 स्टूडेंट्स आज वापस आएंगे।

ये भी पढ़ें : यूक्रेन से लौटे MP के 4 स्टूडेंट : CM शिवराज ने फोन पर की बच्चों से बात, दिल्ली रेसिडेंट कमिश्नर को दिए ये निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button