ताजा खबरराष्ट्रीय

MUMBAI HIT AND RUN CASE: शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से मारी दंपति को टक्कर, महिला को 100 मीटर तक घसीटा, हुई मौत 

आरोपी फरार, ड्राइवर और पिता हिरासत में

मुंबई। वर्ली इलाके में रविवार को बीएमडब्ल्यू (BMW)  कार में सवार शिवसेना नेता के बेटे ने एक बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। वर्ली पुलिस ने बताया कि मुंबई के बांद्रा इलाके से BMW कार बरामद कर ली है। इस हादसे का मुख्य आरोपी मिहिर शाह फरार है जो कार ड्राइव कर रहा था। मिहिर शिवसेना नेता राजेंद्र शाह का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, मिहिर शाह घटना के वक्त नशे में था। हालांकि बाद में पुलिस ने कार के ड्राइवर राजेंद्र सिंह बीदावत और राजेश शाह को हिरासत में ले लिया है। ये BMW कार राजेंद्र शाह की ही है, जो शिवसेना (शिंदे गुट) का नेता है। फिलहाल पुलिस मिहिर को तलाश कर रही है।

मिहिर शाह

मछली खरीदकर स्कूटर से लौट रहे थे पति-पत्नी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ली के कोलीवाड़ा इलाके में रहने वाले प्रदीप नखवा अपनी पत्नी कावेरी नखवा के साथ हर रोज ससून डॉक पर मछली खरीदने जाते थे। रविवार को भी डॉक से मछली खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान अटरिया मॉल के पास तेज रफ्तार BMW ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी। एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि स्कूटी पलट गई और दोनों पति-पत्नी कार के बोनट पर गिर गए। पति तो खुद को बचाने की कोशिश में बोनट से तुरंत कूद गया, लेकिन पत्नी उठ नहीं सकी। भागने की हड़बड़ी में आरोपी ने 45 साल की कावेरी को कुचलते हुए कार से करीब 100 मीटर तक घसीटा। हादसे के बाद मिहिर और उसका ड्राइवर कार लेकर भाग गए। घायल कावेरी को तत्काल मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति का इलाज फिलहाल जारी है।

थाने में जब्त कार की जंच करते पुलिस अफसर

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

पुणे पोर्श केस को तो सभी जानते ही हैं। विगत 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में शराब के नशे में पोर्श कार चला रहे नाबालिग ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 2 आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। ये मामला अब तक सुर्खियों में हैं। इसके अलावा चेन्नई में वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने भी फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर अपनी लग्जरी कार चढ़ा दी थी। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई थी।

हादसे पर राजनीति भी शुरू

इस दर्दनाक हादसे पर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हिट-एंड-रन का मामला है और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। आदित्य मे अस्पताल में जाकर घायल प्रदीप से भी मुलाकात की। इधर, प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि इस केस में कानून अपना काम करेगा और कानून के सामने सब बराबर हैं। उहोंने कहा कि जो भी दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – Pune Porsche Accident : नशें में दो लोगों की जान लेने वाले अरबपति के बेटे को मिली जमानत, अदालत ने निबंध लिखने और समाजसेवी की शर्त पर दे दी बेल

 

संबंधित खबरें...

Back to top button