जबलपुरमध्य प्रदेश

Katni News : डॉक्टर को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के एवज में मांगे थे रुपए

कटनी। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला मंगलवार को कटनी (Katni) से सामने आया है। यहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीडी सोनी को 15 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

डॉक्टर ने मांगे थे 40 हजार

जानकारी के मुताबिक, रीठी तहसील के अमगवां गांव निवासी शंकरलाल कुशवाहा का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसके लिए वे दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई बार जिला अस्पताल के चक्कर काट चुके थे। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनी ने 40% दिव्यांगता के प्रमाण-पत्र के लिए शंकर से 40 हजार रुपए की मांग की थी। आवेदक शंकरलाल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को की।

रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

लोकायुक्त एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को टीम को भेजा। आवेदक शंकरलाल ने नई बस्ती स्थित डॉ. सोनी की निजी क्लीनिक में पहली किश्त के 15 हजार रुपए रिश्वत के रूप में दिए। बैसे ही लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त की टीम शांति नगर बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर पहुंची है।

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की कार्रवाई

लोकायुक्त की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त दिलीप झरबड़े ने बताया कि आरोपी हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सा में पदस्थ डॉक्टर पीडी सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई। वहीं कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े लोकायुक्त, निरीक्षक कमल सिंह उईके, नरेश बेहरा और ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, संयुक्त पंजीयक का रीडर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

जबलपुर में संयुक्त पंजीयक का रीडर पकड़ाया

इधर, जबलपुर शहर में सोमवार दोपहर को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सहकारिता विभाग जबलपुर में पदस्थ संयुक्त पंजीयक के रीडर राकेश कौरी को लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फरियादी सुरेश सोनी ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button