ताजा खबरराष्ट्रीय

केजरीवाल सरकार का फैसला : दिल्ली में 4 दिन रहेगा ड्राई डे… मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस समेत जानें किन दिनों नहीं मिलेगी शराब

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 4 दिन का ड्राई डे घोषित किया है। जन्माष्टमी, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस और ईद वाले दिन ड्राई डे रहेगा। इसका मतलब है कि, इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्व और व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के उद्येश्य से 4 ड्राई डे की घोषणा की है।

इस दिन नहीं मिलेगी शराब

मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्नाष्टमी और ईद-ए मिलाद के मौके पर ड्राई डे रहेगा। इन दिनों पर दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। वहीं इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • मुहर्रम – 29 जुलाई
  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
  • जन्माष्टमी – 7 सितंबर
  • ईद-ए-मिलाद – 28 सितंबर

इन पांच दिन भी बंद रहीं थीं शराब की दुकानें

दिल्ली सरकार ने इससे पहले पुरानी एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया था। इस दौरान ड्राई डे की भी घोषणा की गई थी, जिसमें 5 दिन ड्राई डे के घोषित किए गए थे।

इनमें महावीर जयंती (4 अप्रैल 2023), गुड फ्राइडे (7 अप्रैल), ईद-उल-फितर (21-22 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (5 मई 2023) और ईद-उल-जुहा (28-29 जून) के मौके पर ड्राई डे की घोषणा की गई थी।

कब-कब रहता है ड्राई डे

ड्राई डे, नेशनल हॉलिडे वाले दिन रहता है। इसमें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव और प्रमुख त्योहारों के मौकों पर किया जाता है। इसके अलावा अपनी एक्साइज पॉलिसी के अनुसार राज्य सरकार ड्राई डे की घोषणा करती हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button