
प्रीति जैन- वेडिंग कार्ड को लेकर कपल्स अब ज्यादा क्रिएटिव हो गए हैं। पहले यह काम पैरेंट्स के जिम्मे रहता था लेकिन अब वेडिंग कार्ड को पर्सनलाइज्ड कराया जाने लगा है। दूल्हा-दुल्हन मिलकर अपने वेडिंग कार्ड की थीम तय करते हैं। इसमें प्रिंट कार्ड से लेकर ई-कार्ड तक शामिल हैं। कार्ड में अब कॉमिक व कैरीकेचर स्टाइल को कपल्स पसंद कर रहे हैं, जिसमें उनके लुक के मुताबिक कैरीकेचर बनाया जाता है तो कहीं उनकी स्टाइल के मुताबिक।
वहीं, अपीरियंस बेस्ड कार्ड भी तैयार किए जाते हैं, जिसे देखकर उस व्यक्ति की पहचान हो जाती है, जिसकी शादी है। वहीं, कार्ड डिजाइनर्स ने बताया कि अब वीआईपी गेस्ट के लिए बॉक्स वाले कार्ड ऑर्डर करते हैं। बॉक्स कार्ड विद ड्राय फ्रूट्स 700 से 800 रुपए पर कार्ड रेट में होते हैं। दिसंबर और अगले साल जनवरी की शादी के लिए वेडिंग इनविटेशन की बुकिंग्स चल रहीं हैं।
अब गेस्ट लिस्ट 50 फीसदी घटी
अब यह देखने में आ रहा है कि कोविड के बाद से गेस्ट की संख्या कम होती जा रही है। पहले के मुकाबले गेस्ट लिस्ट 50 फीसदी घट गई है। गोल्ड फॉइल प्रिंटेड कार्ड, रॉयल फ्लॉवर डिजाइन, रॉयल पिकॉक पिछवई, रॉयल फोर्ट, रॉयल एलिफेंट, रॉयल बूटी कार्ड, ग्लिटर गोल्ड टेक्सचर डिजाइन, रॉयल फोर्ट डिजाइन कार्ड पसंद बने हुए हैं।
पर्सनल टच देते आमंत्रण
कैरीकेचर थीम में कपल को उनकी पर्सनल स्टाइल के मुताबिक दिखाया जाता है। इसे देखकर कपल को पहचाना जा सकता है।
रॉयल थीम बनी पसंद
रॉयल कपल थीम कार्ड में राजा-रजवाड़ों की थीम होती है, जिसमें छतरियां, पंखा झूलाते लोग, गार्डन और बैकड्रॉप में महल होता है। इस कार्ड में बीचों-बीच कपल की तस्वीर होती है। इस तरह के कार्ड में मेटेलिक शेड्स का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
मैटेलिक फिनिश बॉक्स के ऊपर एंटिक थीम
गोल्ड फॉइल बॉक्स के ऊपर एंटिक लुक फिनिश में फ्लॉवर वर्क वाले कार्ड चल रहे हैं। इसमें सेटिन फेब्रिक के ऊपर ग्लास जार में ड्रायफूट्स रखे होते हैं। साथ में मैटेलिक फिनिश वाले कार्ड। इस तरह तरह के वेडिंग कार्ड की कीमत प्रति पीस 800 से 2500 रुपए तक भोपाल में है।
वेडिंग के दो फॉर्मेट कपल्स लेते हैं, जो कि एक फोटो फॉर्मेट और दूसरा वीडियो फॉर्मेट में होता है। अब इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी कार्ड बनते हैं। इसमें कपल की स्टाइल को कैरीकेचर में डिजाइन किया जाता है, इससे उसकी छवि उभरती है। कार्ड की थीम से पर्सनलाइज्ड टच मिलता है। – योगऋचा शर्मा, वेडिंग कार्ड डिजाइनर
कस्टमाइज्ड ऑर्डर पर हम 2500 रुपए तक के कार्ड प्रिंट करते हैं। अब ऐसा होता है कि 300 कार्ड प्रिंट हो रहे हैं तो उसमें से 50 से 60 वीआईपी गेस्ट कार्ड होते हैं, जो कि ड्रायफूट्स बॉक्स व गिफ्ट आइटम के साथ तैयार होते हैं। इनकी कीमत उनमें रखे सामान के मुताबिक तय होती है। राजस्थानी किलों व राधा-कृष्ण से प्रेरित कार्ड थीम में होते हैं। वहीं, राजा- रजवाड़ों वाली थीम भी पसंद की जाती है। बॉक्स कार्ड के अंदर ड्रायफूट्स, मूर्ति व अन्य सामान होता है। इस तरह के कार्ड की कीमत 700 रुपए से शुरू होती है। -राजेश नेमा, नेमा कार्ड्स, सुल्तानिया रोड