इंदौर। देवास से इंदौर आ रही बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में इस घटना में 30 लोग घायल हो गए। वहीं 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। ये हादसा डकाच्या के पास हुआ। बस एक निजी कंपनी में अटैच है।
कर्मचारियों को कंपनी लेकर जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रूबी ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हो गई। जो कि इंदौर के मूसाखेड़ी में बैग बनाने की कंपनी में अटैच है। प्रतिदिन की तरह सभी कर्मचारियों को बस देवास से लेकर इंदौर कंपनी आ रही थी। इस दौरान डकाच्या में यात्रियों से भरी बस एक वाहन को ओवरटेक करते समय सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को नजर नहीं आने के कारण ये हादसा हो गया।
हादसे में 30 लोग घायल
बस में करीब 35 यात्री सवार थे। इनमें से 30 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। चार की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। वहीं शिप्रा थाना पुलिस मामले में इस मामले में जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Corona से निपटने MP अलर्ट मोड में, जिला अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल; मंत्री सारंग नहीं मनाएंगे जन्मदिन