
छिंदवाड़ा जिले में एक तेज रफ्तार कार ने मां-बेटे को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए मोहखेड़ के सालीमेटा में रहने वाली महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ लिंगा आई थी। यहां सड़क पार करते समय कार ने दोनों को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान इनकी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: इंदौर में दो TI की रेस : फिटनेस चैलेंज में एक ने ट्रैक सूट, तो दूसरे ने वर्दी में लगाई दौड़े, देखें VIDEO
सड़क पार करते समय कार ने रौंदा
पुलिस के मुताबिक, मोहखेड़ के सालीमेटा निवासी अनीता (32) पति अनिल नीलकंठ बुधवार को अपने पांच साल के बेटे अर्जुन के साथ छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के कैंप में उपचार के लिए जा रही थी। इस दौरान दोनों लिंगा के पास सड़क पार कर रहे थे तो उन्हें बेलगाम तेज रफ्तार आ रही अज्ञात कार ने पहियों तले रौंद दिया।
मां की मौके पर, बेटे की रास्ते में मौत
इस दर्दनाक हादसे में घायल अनीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके पुत्र अर्जुन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत नाजुक होने की वजह से अर्जुन को नागपुर रेफर कर दिया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई।