
दमोह। सागर से कटनी की ओर जा रही मालगाड़ी (Goods Train) हादसे का शिकार हो गई। दमोह रेलवे स्टेशन पर पथरिया फाटक के पास अचानक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा मवेशी के टकराने से होना बताया जा रहा है। इस घटना में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन रेल यातायात बाधित हो गया। ये घटना शनिवार सुबह 8 बजे की है।
#दमोह : #सागर से कटनी की ओर जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे। दमोह के पास ट्रैक पर मवेशी आने से हादसा होना बताया जा रहा है#Railway #PeoplesUpdate @IRCTCofficial pic.twitter.com/6aLsxkPf3L
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 21, 2023
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह अचानक ही मालगाड़ी के पहिए गाड़ी से निकलकर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए। इससे मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। वहीं दो हिस्सों में ट्रेन बंट गई। सहायक स्टेशन मास्टर जीडी अग्रवाल ने बताया कि मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतर गया और पहिए निकल गए। इन्हें जेसीबी की मदद से वापस लगाया जा रहा है। रेल विभाग के अधिकारियों को खबर मिली तो सभी मौके पर पहुंचे हैं।
फिलहाल रेलवे ट्रैफिक बंद है। मालगाड़ी के डिब्बे को पहिए लगाकर ट्रैक पर लाने का काम चल रहा है। हादसे के बाद सभी यात्री ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। अधिकारी कह रहे हैं कि यातायात शुरू होने में कुछ घंटे लगेंगे, लेकिन इसकी अभी उम्मीद नहीं दिख रही।
ऐसे हुआ हादसा
घटनास्थल के ट्रैक पर एक मवेशी मृत पड़ा है, जिसे लेकर यह माना जा रहा था कि मवेशी की टक्कर के कारण डिब्बे डिस्टर्ब हुए और पटरी से उतर गए। इधर, सहायक स्टेशन मास्टर जीडी अग्रवाल ने बताया कि मवेशी के टकराने से ऐसा नहीं हुआ है। अचानक डिब्बे पटरी से बाहर निकले हैं और ये हादसा हुआ है।