जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर 7 कर्मचारी निलंबित, 16 को थमाया नोटिस

मप्र पंचायत चुनाव में सावधानी पूर्वक कार्य करने की समझाइश के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रदेश के 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं 16 अधिकारी-कर्मचारी को नोटिस थमाया गया है।

टीकमगढ़ में शिक्षक निलंबित

जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ विकासखंड बल्देवगढ़ अंतर्गत पदस्थ किशोर कुमार परमार शिक्षक प्राथमिक स्कूल पटोरी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें शिक्षक अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का उत्तरदाई बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी के आदेश पर DEO एसी वर्मा ने शिक्षक किशोर सिंह परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं।

सिवनी में 2 शिक्षकों समेत 11 कर्मचारियों पर कार्रवाई

सिवनी जिले में पंचायत चुनाव में लगातार हो रही लापरवाही के कारण 2 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। वहीं 11 कर्मचारियों को नोटिस थमाया गया है। उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बरघाट के प्राथमिक शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए गए है। जो मतदान सामग्री वितरण स्थल पर नहीं पहुंचे थे। इसके अलावा 22 जून को एक अन्य शिक्षक द्वारा मतदान दलों के प्रशिक्षण में शराब के नशे में पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है। वहीं मतदान सामग्री वितरण केंद्र में नहीं पहुंचने के कारण 11 सेक्टर अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

जबलपुर में ठेका कंपनी ब्लैक लिस्ट

जबलपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 महीने में 768 आवास बनाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं निगम आयुक्त द्वारा योजना की समीक्षा की गई तो पता चला कि लापरवाह ठेकेदार योजना का पलीता कर रहे हैं। इसके बाद निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने लापरवाही करने पर निर्माण ठेका निरस्त करने और कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डालने का नोटिस जारी कर दिया है।

उज्जैन में निगम को हानि पहुंचाने पर नोटिस

उज्जैन जिले में सिटी बसों के संचालन में नगर निगम को आर्थिक हानि पहुंचाने पर आयुष अंशुल गुप्ता ने उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रभारी महा प्रबंधक सहित उप प्रबंधक और सहायक महाप्रबंधक को नोटिस जारी कर दिया गया। बताया जा रह है कि अर्थ कनेक्ट ट्रांसफर कंपनी में बसों के किराए से ढाई करोड़ रुपए वसूल ना किया जाना नगर निगम को आर्थिक हानि पहुंचा रहा था। जिसके बाद इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।

अशोकनगर में सचिव निलंबित

अशोकनगर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण 25 जून को होने वाली मतगणना को लेकर पंचायत सचिव द्वारा मतदान केंद्र पर कोई तैयारी नहीं की गई है। यहां पर पानी और छाया की व्यवस्था ना होने के कारण जिला पंचायत सीईओ द्वारा पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीएस जाटव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सचिव महेश शर्मा के दौरान मतदान केंद्र पर बिजली पानी सहित अन्य व्यवस्था ना किए जाने और अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण उनपर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा पाठ्यक्रम में होगी शामिल, जबलपुर में वीरांगना की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि