भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में पकड़े गए JMB के 4 आतंकियों को किया कोर्ट में पेश, 14 दिन की रिमांड पर भेजा

भोपाल। राजधानी से रविवार को जमात-ए-मुजाहिदीन (जेएमबी) के गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को एटीएस ने जिला कोर्ट में पेश किया। सोमवार को जिला कोर्ट ने चारों आतंकियों को 14 दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंपा है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में पकड़ाए संदिग्ध आतंकी मामले में बड़ा खुलासा, MP में अलर्ट जारी

आतंकियों की नेटवर्किंग पूछताछ होगी

जानकारी के मुताबिक, अभियोजक एटीएस नितेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान जब्त किए गए फर्जी दस्तावेजों और अन्य दस्तावेजों के अलावा आतंकियों की नेटवर्किंग को लेकर पूछताछ होनी है। इसलिए यह रिमांड ली गई है। शर्मा ने बताया कि आतंकियों द्वारा फर्जी दस्तावेज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बनाए जाने की जानकारी पूछताछ में प्राप्त हुई है।

आतंकियों ने जिहादी साहित्य कहां-कहां बांटा है

अभियोजक शर्मा ने बताया कि आतंकियों से बरामद किया गया जिहादी साहित्य भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में भी बांटा गया है। आतंकियों से रिमांड के दौरान उनसे यह जानकारी भी हासिल की जाएगी कि वह निशातपुरा के अलावा भोपाल के किन-किन इलाकों में सक्रिय रहे हैं और उनसे कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम के बनखेड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा : रोड पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, जीजा-साले की मौत

एटीएस को मकान दिलवाने वाले पर संदेह है

इधर, ऐशबाग में मकान दिलवाने वाले मैकेनिक सलमान से भी एटीएस द्वारा पूछताछ की जा रही है। एटीएस को सलमान के भी जेएमबी की गतिविधियों में मदद करने का अंदेशा है। उससे यह जानकारी ली जा रही है कि वह दोनों आतंकियों के संपर्क में कहां और कैसे आया।


आतंकियों के पर संदिग्ध दस्तावेज मिले : नरोत्तम मिश्रा

मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को भोपाल में पकड़े गए आतंकियों को लेकर मीडिया से कहा कि प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन के 4 संदिग्ध ‌लोगों को भोपाल से पकड़ा गया है, जिनके पास से जिहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जा रहा है। प्रदेश में अलर्ट जारी कर संदिग्ध लोगों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है।

MP में अलर्ट जारी

भोपाल में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सभी थानों को इस तरह के संदिग्धों की पहचान और पूछताछ करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। भोपाल में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : वन मंडल अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ये आतंकी पकड़ाए

  • 32 वर्षीय फजहर अली उर्फ मेहमूद पुत्र अशरफ इस्लाम
  • 24 वर्षीय मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पुत्र नूर अहमद शेख
  • 28 वर्षीय जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पुत्र शाहिद पठान
  • फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान

इन घटनाओं में JMB का हाथ

  • जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश आतंकवादी संगठन ने 2005 में बांग्लादेश के 50 शहरों और कस्बों के 300 स्थानों पर लगभग 500 छोटे बम विस्फोट किए थे।
  • 2014 में पश्चिम बंगाल के बर्धमान बम ब्लास्ट हुआ था। जिसमें दो लोग मारे गए थे।
  • 2018 में बोधगया बम ब्लास्ट में इसी संगठन का हाथ था। इस पर 2019 में भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button