इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

ये कहानी शायद फिल्मी है! कारोबारी से 20 लाख की फिरौती मांग रहा था आरोपी, एक्सीडेंट करते देखा तो दिमाग में आया ब्लैक मेलिंग का प्लान…

हेमंत नागले, इंदौर। यह कहानी शायद फिल्मी है… फिल्म मैं जैसे किसी हादसे को कोई व्यक्ति देख लेता है और फिर उसके आधार पर व्यक्ति को ब्लैकमेल करने लगता है ऐसा ही एक हादसा इंदौर के पास बेटमा थाना क्षेत्र में हुआ है। इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी द्वारा कुछ दिनों पहले गलती से एक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना एक अज्ञात व्यक्ति ने देख लिया फिर उसके बाद वह व्यापारी को धमकाने लगा और उससे 20 लाख रुपए फिरौती मांगने लगा, जब यह जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

क्या है मामला ?

ग्रामीण एसपी हितिका वास्ले के अनुसार, बेटमा के एक कारोबारी मुकेश जैन पिता सागरमल जैन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पहले उनकी गाड़ी से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद मुकेश जैन लगातार परेशान रह रहा था, कुछ दिनों पहले मुकेश को एक फोन आया कि इस हादसे में जो व्यक्ति खत्म हुआ है। वह मेरा रिश्तेदार था और मुझे 20 लाख रुपए चाहिए।

फोन पर कहा- खून का बदला खून होगा

घटना के बाद किराना कारोबारी मुकेश जैन बुरी तरह से डर गया और लगातार अज्ञात व्यक्ति के फोन आने लगे। जहां पर पुलिस की शरण लेने पर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी राहुल पिता राजेश कुमावत 19 साल निवासी बेटमा है, जिसने यह हादसा होते हुए देख लिया था। उसके दिमाग में यह प्लान आया कि जाओ ना कारोबारी को धमकाया जाए और उसे मोटी रकम ली जाए, लेकिन पुलिस द्वारा कारोबारी की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर : पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह बोले- भाजपा में तीन गुट, जल्द कई बड़े नेता कांग्रेस में होंगे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button