
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने पेश होने का नोटिस जारी किया है। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस देशभर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। अलग-अलग राज्यों में पार्टी के तमाम नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी कांग्रेस नेता इस दौरान सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहेंगे।
ईडी दफ्तर तक होगा मार्च
राहुल गांधी को पूछताछ के लिए सोमवार को ED के सामने पेश होना है। माना जा रहा है कि पेशी से पहले कांग्रेस के सभी सीनियर लीडर राहुल गांधी के साथ ED दफ्तर तक पैदल मार्च भी कर सकते हैं।
इन नेताओं को सौंपी गई है कमान
ईडी समन को लेकर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट लखनऊ में होंगे। उनके अलावा विवेक तनखा रायपुर में, संजय निरुपम शिमला में, रंजीत रंजन चंडीगढ़ में, पवन खेड़ा अहमदाबाद में, अलका लांबा देहरादून में, नासिर हुसैन पटना में, मधु गौड़ गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिन राज्यों में राष्ट्रीय नेता नहीं पहुंचेंगे वहां स्थानीय नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ईडी ने सोनिया-राहुल को किया तलब
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है। इस मामले में राहुल गांधी को 2 जून को पेश होना था, लेकिन वो विदेश में थे इसलिए उन्होंने पेशी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी।
वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहीं सोनिया गांधी को ईडी ने समन की नई तारीख दी है। ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है। इससे पहले ईडी ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वो पेश नहीं हो पाई थीं।
ये भी पढ़ें- National Herald case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, ये है बड़ी वजह
कब चर्चा में आया था नेशनल हेराल्ड केस?
नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था। तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया। साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है।