
भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया है। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमृतकाल के इस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि वित्त मंत्री का बजट भाषण सरकार के पुराने वादों पर जुमलों का पर्दा डालने का प्रयास नजर आया।
#AmritKaalBudget में आयकर दरों में बहुप्रतीक्षित बदलाव के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी का अभिनंदन करता हूं।
यह सही अर्थों में जन भावनाओं का सम्मान कर नागरिकों व राष्ट्र के हित में फैसले लेने वाली सरकार है। https://t.co/J2uPK0v46t
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 1, 2023
लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमृतकाल के इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। आयकर छूट की सीमा में वृद्धि और नई कर व्यवस्था में बदलाव से लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा, खपत बढ़ेगी और विकास को गति मिलेगी। यह देश की जीडीपी में उनके निस्वार्थ योगदान का सम्मान करता है।
अमृतकाल के बजट में आयकर दरों में बहुप्रतीक्षित बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का अभिनंदन करता हूं। यह सही अर्थों में यह जन भावनाओं का सम्मान कर नागरिकों व राष्ट्र के हित में फैसले लेने वाली सरकार है।
स्पष्ट है कि सरकार भविष्य के खोखले सपने दिखाकर वर्तमान की जटिल परिस्थितियों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। यह प्रवृत्ति देश और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 1, 2023
किसानों की आमदनी दोगनी होनी थी : कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि वित्त मंत्री का बजट भाषण सरकार के पुराने वादों पर जुमलो का पर्दा डालने का प्रयास नजर आया। हमें आशा थी कि वित्त मंत्री उन घोषणाओं पर प्रकाश डालेंगी जो 2022 में पूरी होनी थी। 2022 में किसानों की आमदनी दोगनी होनी थी। 2022 में हर गरीब को आवास उपलब्ध होना था। 2022 में देश में बुलेट ट्रेन चलनी थी, लेकिन वित्त मंत्री ने इन घोषणाओं के पूरे ना होने की ना तो कोई वजह बताई और ना ही देश की जनता से माफी मांगी।
कमलनाथ ने कहा कि स्पष्ट है कि स्पष्ट है कि सरकार भविष्य के खोखले सपने दिखाकर वर्तमान की जटिल परिस्थितियों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। यह प्रवृत्ति देश और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- उड़े देश के आम नागरिक
#AmritKaalBudget gives a huge impetus to our vision of “उड़े देश के आम नागरिक”।
Thank you, PM @narendramodi Ji & FM @nsitharaman Ji for the decision to build 50 airports/heliports/water aerodromes. This will go a long way in strengthening regional connectivity. pic.twitter.com/cnPBNf3Avi
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 1, 2023
ये भी पढ़ें: Budget 2023 : देश में 50 नए एयरपोर्ट खुलेंगे, उड़ान योजना को और बढ़ावा देने के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें: Budget 2023 : टीवी-मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक वाहन होंगे सस्ते, किसानों को दी बड़ी सौगात; सिगरेट पीना पड़ेगा महंगा
ये भी पढ़ें: Budget 2023 : निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, मोबाइल फोन और कैमरा लेंस होंगे सस्ते
ये भी पढ़ें: Budget 2023 : इनकम टैक्स पर बड़ी छूट, 7 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री