क्रिकेटखेल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: ओवल में जीत के बाद प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंचा भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला भारत ने जीत लिया। सोमवार को लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने 157 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। दूसरी पारी में शानदार 127 रन के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ओवल टेस्ट जीतने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है।

जीत के लिए चाहिए थे 368 रन

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 191 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 99 रन की बढ़ता बना ली थी। इसके बाद रोहित और केएल राहुल ने मिलकर दूसरी पारी में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी और टीम ने बोर्ड पर 466 रन लगा दिए। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन चाहिए थे। लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन मात्र 210 रनों पर ही सिमट गई। मैच की जीत का श्रेय इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुमराह को दिया है।

बुमराह ने बेशक दूसरी पारी में मात्र दो ही विकेट झटके, लेकिन जिस तरह उन्होंने ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया, उसने मैच को भारत की झोली में डाल दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट उमेश यादव ने लिए जबकि रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।

 

टीम PCT P PO जीत  हार ड्रॉ नो रिजल्ट
भारत 54.17 16 2 2 1 1 0
पाकिस्तान 50 12 0 1 1 0 0
वेस्टइंडीज 50 12 0 1 1 0 0
इंग्लैंड 29.17 14 2 1 2 1 0

PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P: प्वॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर

जीत के लिए 12 प्वॉइंट

टीम की रैंकिंग PCT के हिसाब से होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए 6 प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए 4 प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 PCT, टाई पर 50 PCT, ड्रॉ पर 33.33 PCT और हारने पर 0 PCT होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button